Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 6 December 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।
Q01- किस राज्य ने राज्य में आरक्षण बढ़ाकर 76% करने के लिए विधेयक पारित किया हैं?
A) आंध्रप्रदेश
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) पंजाब
Answer – C) छत्तीसगढ़
Important Points-
- छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सर्वसम्मति से सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आरक्षण को 76% करने के लिए दो संशोधन विधेयक पारित किए।
- इन विधेयकों के अनुसार, अनुसूचित जनजाति को अब 32%, अन्य पिछड़ा वर्ग hi 27% और अनुसूचित जाति को 13% का कोटा मिलेगा, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को सार्वजनिक रोजगार और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में 4% आरक्षण मिलेगा।
Q02. किस उच्च न्यायालय ने मंदिरों के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है?
A) मद्रास उच्च न्यायालय
B) केरल उच्च न्यायालय
C) राजस्थान उच्च न्यायालय
D) गुजरात उच्च न्यायालय
Answer – A) मद्रास उच्च न्यायालय
Important Points-
- मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के मंदिरों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- न्यायालय के अनुसार, मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का कदम पूजा स्थलों की पवित्रता बनाए रखने में उपयोगी होगा।
- उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि लोगों को असुविधा से बचाने के लिए मंदिरों में फोन जमा करने के लिए लॉकर स्थापित किए जाने चाहिए
- इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।
Q03 – हाल ही में विश्व मृदा दिवस कब मनाया गया ?
A)4th December
B) 5th December
C) 3rd December
D) 2nd December
Answer – B) 5th December
Important Points-
- हर साल विश्व मृदा दिवस 5 दिसंबर को मनाया जाता है, इस साल विश्व मृदा दिवस 2022 की थीम है “मृदा: जहां भोजन शुरू होता है”।
- इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मृदा के महत्व को लेकर लोगों में जागरूकता बड़ाना और बढ़ती प्रबंधन चुनौतियों को समाधान करना।
- मृदा या मिट्टी हमारे प्राकृतिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें भोजना, पानी और ऊर्जा प्रदान करती है और इसके माध्यम से मानव स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाति है।
Q04- भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र है?
A) मध्यप्रदेश
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) जम्मू कश्मीर
Answer – D) जम्मू कश्मीर
Important Points-
- जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की चेनानी तहसील के मंतलाई गांव में भारत का सबसे बड़ा योग केंद्र बनाया गया है।
- गाँव, जो हिमालय पर साल के जंगलों की गोद में स्थित है, वह गाँव, जहाँ से मैदानों और पहाड़ियों दोनों का एक परिधीय दृश्य है, जो तवी नदी के तट पर अंतर्राष्ट्रीय योग केंद्र की सेवा करेगा।
- *यह नदी, जिसे सूर्यपुत्री के नाम से भी जाना जाता है, कैलाश कुंड ग्लेशियर से निकलती है। ऐसा माना जाता है। कि नदी की उपस्थिति व्यक्ति को जीवन की बीमारियों से छुटकारा दिलाती है और चेनानी शहर सकारात्मकता देता है, साथ ही चंगा करने वाली ऊर्जा भी जारी करता है।
Q05. किस देश ने दिसंबर 2022 के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता ग्रहण की है?
A) भारत
B) फ्रांस
C) मिस्र
D) जापान
Answer – A) भारत
Important Points-
- विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत ने दिसंबर के महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता ग्रहण की है। भारत एक महीने के लिए यूएनएससी का अध्यक्ष होगा क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में भारत का 2 साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रहा है।
- भारत 1 जनवरी 2021 को यूएनएससी का अस्थाई सदस्य बन गया। 2 साल के कार्यकाल के दौरान भारत दूसरी बार यूएनएससी का अध्यक्ष बना है। इससे पहले भारत अगस्त 2021 में अध्यक्ष बना था।
- भारत 8 बार यूएनएससी का अस्थाई सदस्य चुना गया है। भारत इससे पहले 1950, 1967, 1972, 1977, 1984, 1991, 2011 और 2021 में निर्वाचित हुआ है।
Q06 – अमेरिका में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
A) रतन टाटा
B) दलाई लामा
C) श्री श्री रविशंकर
D) शशि थरूर
Answer – C) श्री श्री रविशंकर
Important Points-
- भारतीय आध्यात्मिक नेता एवं वैश्विक स्तर पर मानवता की वकालत करने वाले श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- श्री श्री रविशंकर स्वयंसेवी गैर-सरकारी संगठन ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक हैं। यह संगठन श्वास तकनीक पर आधारित कई तनाव निवारण और आत्म-विकास कार्यक्रम, ध्यान एवं योग का प्रशिक्षण देता है।
Q07- हाल ही में इसाक हर्जोग किस अरब देश की यात्रा करने वाले पहले इस्राइली राष्ट्रपति बने?
A) यनम
B) UAE
C) बहरीन
D) None of These
Answer – C) बहरीन
Important Point :
- 2020 में दोनों देशों के संबंधों के सामान्य होने के बाद से किसी इजरायली राष्ट्रपति की बहरीन की यह पहली यात्रा है।
- यूएई, बहरीन और मोरक्को 2020 में इजरायल के साथ संबंध सामान्य करने वाले पहले अरब राज्य हैं।
- इजरायल मिस्र और जॉर्डन के साथ शांति संधियों पर भी पहुंचा है|
- Naftali Bennett बहरीन के साथ रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले पहले प्रधान मंत्री हैं।
Q08. एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)’ के नए MD & CEO कौन बने है ?
A) GC मुर्मू
B) भारती दास
C) सुंदररमण राममूर्ति
D) R. वेंकटरमणी
Answer – C) सुंदररमण राममूर्ति
Q9- हाल ही में शोधकर्ताओ द्वारा किस देश में काले प्रवाल की प्रजातियों की खोज की हैं ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) सोलोमन द्वीप
C) फिजी
D) न्यूजीलैंड
Answer – A) ऑस्ट्रेलिया
Important Points-
- हाल ही में उत्तरी प्रशांत महासागर के समुद्रतट पर काले प्रवाल की तीन प्रजातियां (Three species of black coral) खोजी गई हैं।
- काली प्रवाल प्रजातियां (black coral species) के बारे में
- उत्तरी प्रशांत महासागर में खोजी गयी नई काली प्रवाल प्रजातियों को उनके काले कंकालों (black skeletons) की वजह से नाम दिया गया है।
- ये लंबे समय तक जीवित रहने वाले प्रवाल या मूंगे समुद्र के लाल लकड़ी (redwoods of the ocean) के समान हैं। ये न केवल धीमी गति से बढ़ते हैं और लंबे समय तक जीवित रहते हैं, बल्कि कई अन्य प्रजातियों के लिए महत्वपूर्ण आवास भी प्रदान करते हैं।
Q10- मोर्निंग कंसल्ट के अनुसार विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कौन बने हुए है?
A) एंथनी एल्बनीज
B) जो बाइडन
C) नरेन्द्र मोदी
D) जस्टिस ट्र्डो
Answer – C) नरेन्द्र मोदी
Must Read These Article
- 5 December 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 2 December 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 1 December 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 30 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 29November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
Download Daily Current affairs in Hindi PDF
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 6 December 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद…..