5 December 2022 Current Affairs in Hindi । 5 दिसंबर 2022 करंट अफेयर्स

Rate this post

Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 5 December 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

5 December 2022 Current Affairs in Hindi 2

Q01 – कौन सा शहर 4 से 7 दिसंबर तक पहली जी-20 शेरपा बैठक की मेजबानी करेगा?

A) उदयपुर 

B)Delhi

C) इंदौर 

D) गांधीनगर 

Answer – A) उदयपुर

Important Points-

  • उदयपुर 4 से 7 दिसंबर 2022 तक पहली जी- 20 शेरपा बैठक की मेजबानी करेगा,बैठक की अध्यक्षता भारतीय शेरपा अमिताभ कांत करेंगे।
  • शेरपा जी-20 समूह के सदस्यों के नेताओं के निजी दूत हैं,मेजबान देश के तौर पर भारत सितंबर 2023 में नई दिल्ली में होने वाली जी-20 शिखर बैठक का एजेंडा तय करेगा।

Q02. किस देश में नेत्रहीनों के लिए तीसरे टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा ? 

A) ऑस्ट्रेलिया 

B) इंग्लैंड 

C) भारत 

D) UAE

Answer – C) भारत

Important Points-

  • नेत्रहीनों के लिए तीसरा टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 5 से 17 दिसंबर तक भारत में किया जाएगा।
  • टी20 विश्व कप 2022 के भाग लेने वाले देश हैं- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और मेजबान देश भारत ।
  • इसका उद्देश्य विकलांगता के मुद्दों की समझ को बढ़ावा देना और विकलांग व्यक्तियों की गरिमा, अधिकारों और भलाई के लिए समर्थन जुटाना है

Q03 – हाल ही में भारत और बांग्लादेश के संबंधों को चिन्हित करने वाला पहला सिलहट-सिलचर महोत्सव किस राज्य में शुरू हुआ? 

A) नागालैंड 

B) असम 

C) मेघालय 

D) सिक्किम

Answer – B) असम

Important Points-

  • 02 दिसंबर 2022 को असम की बराक घाटी के सिलचर में सिलहट महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया गया।
  • केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री जी किशन रेड्डी और बांग्लादेश के विदेश मामलों के मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमन ने इसका उद्घाटन किया।
  • यह कार्यक्रम दक्षिण असम के सिलहट और बराक घाटी के ऐतिहासिक संबंधों के संदर्भ में आयोजित किया जा रहा है।
  • सिलहट पूर्वी बांग्लादेश में स्थित एक शहर है। यह सूरमा नदी पर स्थित है। यह सूफी दरगाहों के लिए जाना जाता है।
  • बराक घाटी असम के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है। इसका नाम बराक नदी के नाम पर रखा गया है।

Q04- हाल ही में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन बने है ? 

A) इकबाल सिंह लालपुरा 

B) विजय सांपला 

C) हर्ष कुमार 

D) हंसराज गंगाराम 

Answer – D) हंसराज गंगाराम 

Important Points-

  • हंसराज गंगाराम अहीर को 2 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
  •  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना 14 अगस्त 1993 को हुई थी।
  • यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एक संवैधानिक निकाय है।
  •  भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति करते हैं।
  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में एक अध्यक्ष और 4 अन्य सदस्य होते हैं।
  •  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय का न्यायाधीश होना चाहिए।

Q05. तराई हाथी रिजर्व भारत का 33वां हाथी रिजर्व होगा, यह किस राज्य में स्थित है?

A) उत्तरप्रदेश 

B) मध्यप्रदेश 

C) तमिलनाडु 

D) छत्तीसगढ़ 

Answer – A) उत्तरप्रदेश

Important Points-

  • तराई हाथी रिजर्व भारत का 33वां हाथी रिजर्व होगा जो 3049 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है ।
  • केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के संयुक्त वन क्षेत्रों में इस हाथी रिजर्व की स्थापना को मंजूरी दी है ।
  • इस रिजर्व में चार जंगली प्रजातियों- बाघ, एशियाई हाथी , स्कैंप डियर और एक सींग वाले गैंडे का सरंक्षण किया जाएगा।
  • यह उत्तर प्रदेश का दूसरा हाथी रिजर्व होगा। राज्य का पहला हाथी रिजर्व वर्ष 2009 में सहारनपुर और बिजनौर जिलों के शिवालिक में अधिसूचित किया गया था ।

Q06 – हाल ही में भारतीय नौ सेना दिवस कब मनाया गया ? 

A) 2 दिसम्बर 

B) 4 दिसम्बर 

C) 3 दिसम्बर 

D) 1 दिसम्बर

Answer – B) 4 दिसम्बर

Important Points-

  • भारतीय नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है।
  • यह भारतीय नौसेना बलों को सम्मानित करने व उनके योगदान की सराहना करने का विशेष दिन है
  •  भारतीय नौसेना दिवस 2022 की थीम – स्वर्णिम विजय वर्ष’ है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने का प्रतीक है

Q07 – हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2022 किसने जीती है ? 

A) मध्यप्रदेश 

B) मुंबई 

C) सौराष्ट्र 

D) हिमाचल प्रदेश 

Answer – C) सौराष्ट्र

Important Point :-

  • सौराष्ट्र ने गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के लिए फाइनल में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया।
  • विजय हजारे ट्रॉफी को रणजी वन-डे ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- रुतुराज गायकवाड़
  • प्लेयर ऑफ द मैच – शेल्डन जैक्सन

Q08. हाल ही में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसे मिला? 

A) नवाजुद्दीन सिद्दीकी 

B) शाहरुख खान 

C) करन जौहर 

D) SS राजामौली 

Answer – D) SS राजामौली 

Important Points-

  • फिल्मकार एसएस राजामौली को ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।
  • उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ पश्चिमी देशों में दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं।

Q9- हाल ही में जारी ग्लोबल कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के अनुसार दुनिया का सबसे महँगा शहर कौन बना? 

A) न्यूयॉर्क 

B) सिंगापुर 

C) तेल अवीव 

D) हॉन्गकॉन्ग

Answer – A) न्यूयॉर्क

  • द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ग्लोबल कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे ने न्यूयॉर्क और सिंगापुर के साथ शीर्ष स्थान पर रहने के लिए सबसे महंगे शहरों की सूची जारी की है।

Q10- हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 57वां स्थापना दिवस कब मनाया गया? 

A)29th November

B)30th November

C) 1th December

D) 02th December

Answer – C) 1th December

Important Points-

  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 58 वां स्थापना दिवस 01 दिसंबर 2022 को मनाया गया।
  • BSF की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को भारत की सीमाओं पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई थी।
  • वर्तमान में, BSF में 2.65 लाख कर्मी शामिल हैं, जो 193 बटालियनों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात हैं।

Must Read These Article 

Download Daily Current affairs in Hindi PDF

Download Daily Current affairs in Hindi PDF

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 5 December 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Sharing :

Leave a Comment