3 अक्टूबर2022 करेंट अफेयर्स | 3 October 2022 Current affairs in Hindi PDF

5/5 - (1 vote)
3 October 2022 Current affairs
3 October 2022 Current affairs in Hindi

Q1. हाल ही में भारत का पहला पूर्ण रूप से डिजिटल साक्षर पंचायत बन गया है?
A) कुबलांगी
B) पुल्लमपारा
C) मंडला
D) जामताड़ा
Ans- पुल्लमपारा
Explanation:

  • ↪️पुल्लमपारा ‘अपने निवासियों के बीच पूर्ण डिजिटल साक्षरता प्राप्त करने वाली भारत की पहली ग्राम पंचायत बन गई है।
  • ↪️इसकी आधिकारिक घोषणा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की। पुल्लमपारा केरल के तिरुवनंतपुरम जिले का एक गाँव है।
  • ↪️सीएम के अनुसार, सरकारी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए जनता के लिए डिजिटल साक्षरता महत्वपूर्ण है।

Q2.स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अनुसार भारत के किस शहर साफ शहरो में प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
A) इंदौर
B) सूरत
C) मुंबई
D) अहमदाबाद
Ans- इंदौर

Important Points

  • ↪️इंदौर शहर लगातार साफ एवं स्वच्छ शहरो में 6 वर्षो से प्रथम स्तन पर आ रहा है ।
  • ↪️स्वच्छ सर्वेक्षण के जारी रुपोर्ट के अनुसार दुसरे स्थान पर गुजरात का सुरत शहर है ,तीसरे स्थान पर महाराष्ट्रा के नवी मुंबई शहर है |

Q3. हाल ही में 8वीं एशिया कप महिला सीरीज की शुरुआत कहा हुई है?
A) बांग्लादेश
B) भारत
C) UAE
D) न्यूजीलैंड
Ans- बांग्लादेश

Explanation:

  • ↪️8वीं एशिया कप महिला सीरीज 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में शुरू हुई
  • ↪️टूर्नामेंट में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया भाग लेंगे, और यह टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है।
  • ↪️इस बार एशिया कप सीरीज का आयोजन टी20 मैचों के रूप में होगा ।
  • ↪️गौरतलब है कि भारत अब तक हुए 7 में से 6 बार एशियाई विश्व कप जीत चुका है।

Q4.अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में बैठने वाली पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश कौन बनी हैं ?
A) क्लेयर कोनोर
B) नकोजी अंकोजी
C) केतनजी ब्राउन जैक्सन
D) नाओमी कावासे
Ans- केतनजी ब्राउन जैक्सन
Explanation

  • ↪️अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में बैठने वाली पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश केतनजी ब्राउन जैक्सन ने 30 सितंबर, 2022 को वाशिंगटन में एक समारोह में शपथ ली।
  • ↪️वह सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति स्टीफन ब्रेयर (84 वर्ष) की जगह लेंगे।
  • ↪️संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय के 233 साल के इतिहास में, केवल 5 महिला न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई ह। वह छठी पहली अश्वेत महिला जज थीं।

Q5.RBI की मौजूदा रेपो रेट क्या है?
A) 5.0%
B) 5.25%
C) 5.40%
D) 5.90%
Ans- 5.90%
Important Points

  • ↪️बढ़ती खुदरा महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक ने लगातार चौथी बार रेपो रेट बढ़ाया है।
  • ↪️ रेपो रेट वह ब्याज दर है जो रिजर्व बैंक बैंकों को उधार देता है। फिलहाल रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है।
  • ↪️नतीजतन, रेपो दर बढ़कर 5.90 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले तीन वर्षों में अभूतपूर्व है।
  • ↪️अब जब RBI ने रेपो रेट बढ़ा दिया है तो दूसरे बैंक भी ग्राहकों को दिए जाने वाले कर्ज पर ब्याज बढ़ाएंगे।
  • ↪️इससे घर, वाहन और पर्सनल लोन की ब्याज दर बढ़ने की संभावना है।

Q6. हाल ही में किस सागर के अंदर मिथेन लिक से भयानक विस्फोट हुआ है?

A) काला सागर
B) बाल्टिक सागर
C) कैस्पियन सागर
D) भूमध्य सागर
Ans- बाल्टिक सागर

Explanation:

  • ↪️बाल्टिक सागर में बिछी नेचुरल गैस पाइपलाइन सिस्टम नॉर्ड स्ट्रीम (Nord Stream) फट गई है
  • ↪️जिसकी वजह से भयानक मीथेन लीक हो रहा है. इससे इतना बड़ा विस्फोट हुआ, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई दिया
  • ↪️संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम (UNEP) का मानना है कि ये विस्फोट कई टीएनटी बमों के बराबर है.
  • ↪️यह मीथेन लीक की अब तक की सबसे बड़ी घटना है. दुनिया भर में मीथेन पर नजर रखने वाली सैटेलाइट GHGSat के अनुसार यहां से करीब 23 हजार किलोग्राम मीथेन हर घंटे निकल रही है
  • ↪️यानी यह पूरी दुनिया में हर घंटे में जलने वाले 2.85 लाख कोयले के बराबर है.

Q7. हाल ही में ही में भारत सरकार द्वारा किस देश के ट्विटर अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया गया ?
A)पाकिस्तान
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) नेपाल
Ans- पाकिस्तान
Explanation:

  • ↪️सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा स्थित दूतावास का PFI के समर्थन में किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हुआ था।
  • ↪️इस ट्वीट के साथ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय और पाक सरकार को टैग भी किया गया था।
  • ↪️भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए देश में पाकिस्तान सरकार का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल बैन कर दिया है। भारतीय ट्विटर यूजर्स के लिए अब ये ट्विटर अकाउंट ब्लॉक है. ट्विटर की तरफ से बताया गया है कि भारत सरकार की तरफ से शिकायत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है
  • ↪️पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan के नाम से है

Q8.सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक देश के रक्तदान अमृत महोत्सव में किस राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है?
A) कर्नाटक
B)केरल
C) उत्तराखण्ड
D) उत्तरप्रदेश
Ans- उत्तराखण्ड
Explanation:

  • ↪️देश भर में मनाये गए अमृत महोत्सव में उत्तराखंड राज्य रक्तदाता कलेक्शन में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।  
  • ↪️ इस महोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक किया गया था|

Q9.हर वर्ष गांधी जयंती 2 अक्टूबर को किसके जन्म दिवस पर मनाई जाती जाती है?
A) राजीव गाँधी
B) इंदिरा गांधी
C) महात्मा गांधी
D) राहुल गाँधी
Ans- महात्मा गांधी

Explanation:

  • महात्मा गांधी – देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिनका जन्म दिन 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था इस दिन भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

Q10. पूरी तरह बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान ‘एलिस’ ने कि देश में अपनी | पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की है ?

A) अमेरिका
B) चीन
C) जापान
D) जर्मनी
Ans- अमेरिका
Explanation:

  • ↪️दुनिया के पहले बिजली से चलने वाले विमान ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सिएटल शहर में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
  • ↪️’एलिस’ नाम के प्रोटोटाइप विमान ने 3,500 फीट की ऊंचाई पर 8 मिनट तक उड़ान भरी है। इस विमान कोएविएशन एयरक्राफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया है, यह विमान, बैटरी का उपयोग करता है और विमान की अधिकतम गति 481 किमी प्रति घंटा है और इसमें कार्बन उत्सर्जन शून्य है

Also R

Sharing :

Leave a Comment