Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 29 November 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।
Q01 – हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
A) PT उषा
B) मैरी कॉम
C) दीपा मलिक
D) अचंता शरथ कमल
Answer – A) PT उषा
- पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनने वाली हैं।
- उन्होंने 27 नवंबर 2022 को 10A के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
- वह 95 साल के इतिहास में IOA का नेतृत्व करने वाली पहली ओलंपियन और पहली अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भी होंगी।
- पीटी उषा कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं। और 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं।
- उन्हें अक्सर “भारतीय ट्रैक और फील्ड की रानी” कहा जाता है। उन्हें पय्योली एक्सप्रेस’ के नाम से भी जाना जाता है।
Q02. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हर घर गंगाजल परियोजना का शुभारंभ किया है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) हरियाणा
D) बिहार
Answer – D) बिहार
Important Points-
- राजगीर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर घर गंगाजल परियोजना का शुभारंभ किया गया है।
- हर घर गंगाजल परियोजना राज्य के सूखे क्षेत्रों में नल पर गंगा जल उपलब्ध कराने की एक पहल है।
- इससे मानसून के मौसम में गंगा के अतिरिक्त पानी का संचयन करने में मदद मिलेगी।
- पानी को पहले राजगीर और गया के जलाशयों में संग्रहित किया जाएगा। इसके बाद इसे तीन उपचार और शोधन संयंत्रों में भेजा जाएगा। इन प्लांट से लोगों को पानी की आपूर्ति की जाएगी।
- हर घर गंगाजल बिहार सरकार की जल, जीवन, हरियाली योजना का हिस्सा है।
Q03 – वन्यजीव शिखर सम्मेलन ने किस कछुआ प्रजाति के संरक्षण के लिए भारत के प्रस्ताव को अपनाया है?
A) ग्रीन समुद्री कछुआ
B) लेदर बैक समुद्री कछुआ
C) पेन्टिङ कछुआ
D) लीथ सोफ्टशेल कछुआ
Answer – D) लीथ सोफ्टशेल कछुआ
- केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 24 नवंबर को कहा कि पनामा में चल रहे विश्व वन्यजीव सम्मेलन में ली के सॉफ्टशेल कछुए की सुरक्षा स्थिति बढ़ाने के भारत के प्रस्ताव को अपनाया गया है।
- भारत ने लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (CITES ) के तहत लीथ के नरम खोल वाले कछुए की सुरक्षा को मजबूत किया है।
- लीथ का कोमल आवरण वाला कछुआ एक बड़ा ताजे पानी का नरम खोल वाला कछुआ है जो प्रायद्वीपीय भारत के लिए स्थानिक है और नदियों और जलाशयों में मिलता है।
- भारत के भीतर अवैध रूप से इसका शिकार किया गया और इसका सेवन भी किया गया।
- मांस और इसकी कैलीपी के लिए विदेशों में भी इसका अवैध रूप से कारोबार किया गया है।
- इस कछुए की प्रजाति की आबादी में पिछले 30 वर्षों में 90% की गिरावट का अनुमान लगाया गया है, जिससे कि अब इस प्रजाति को खोजना मुश्किल है।
- इसे अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा गंभीर रूप से संकटग्रस्त’ प्राणी की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।
Q04- टीबी मुक्त भारत अभियान की राष्ट्रीय दूत कौन बने?
A) सचिन तेंदुलकर
B) पंकज त्रिपाठी
C) डॉ. दीपा मलिक
D) PV सिन्धु
Answer – C) डॉ. दीपा मलिक
Explanation:-
- टीबी मुक्त भारत अभियान की राष्ट्रीय दूत बनने और नि-क्षय मित्र बनकर पद्मश्री, मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार विजेता और भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष, डॉ. दीपा मलिक ने अपना समर्थन देने का संकल्प लिया है।
Q05. हाल ही में पेरू के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?
A) शेर बहादुर देउबा
B) बेटस्सी शावेज चीनो
C) बेंजामिन नेतन्याहू
D) एंथनी एल्बनीज
Answer – B) बेटस्सी शावेज चीनो
- राष्ट्रपति कास्टिलो ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पेरू देश में पांचवा प्रधानमंत्री बेटस्सी शावेज चीनो को नियुक्त किया है। पेरू के इतिहास में यह एक अभूतपूर्व घटना है जब देश के राष्ट्रपति ने एक साल के शासनकाल में पांच बार प्रधानमंत्री बदले हैं।
Q06 – भारतीय सेना द्वारा एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास ‘शत्रुनाश’ किस राज्य में आयोजित किया गया?
A) राजस्थान
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तराखंड
Answer – A) राजस्थान
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान ने राजस्थान के थार रेगिस्तान में एकीकृत अग्नि शक्ति एक्सरसाइज ‘शत्रुनाश’ का आयोजन किया
- इस अभ्यास में हवाई और जमीनी युद्धाभ्यास दोनों को शामिल करते हुए एकीकृत तरीके से मल्टी फायरिंग प्लेटफॉर्म पर अभ्यास किया।
Q07. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा किसे अपाध्यक्ष नियुक्त किया ?
A) थॉमस बाख
B) तैय्यब इकराम
C) ग्रेग बार्कले
D) इमरान ख्वाजा
Answer – D) इमरान ख्वाजा
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इमरान ख्वाजा को दो साल के कार्यकाल के लिए संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त करने की घोषणा की है।
Q08. 5G सर्विस शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना?
A) केरल
B) गुजरात
C) कर्नाटक
D) मध्यप्रदेश
Answer – B) गुजरात
Explanation:
- हाल ही में गुजरात के 33 जिलों के प्रत्येक मुख्यालय में अपना टू 5G नेटवर्क शुरू किया है
- जिससे यह भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसने सभी राज्यों में 5G सेवाओं का 100 प्रतिशत कवरेज प्राप्त किया है।
- एक मॉडल राज्य के रूप में, Jio ने बताया कि वह गुजरात में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) क्षेत्रों में टू 5G- संचालित पहलुओं की एक श्रृंखला भी शुरू करेगा और फिर बाद में इसे पूरे देश में विस्तारित करेगा।
Q09. हाल ही में पैकेज्ड पेयजल कंपनी बिसलेरी का अधिग्रहण किसके द्वारा किया गया?
A) Reliance
B) Adani
C) TATA
D) HCL
Answer – C) TATA
Explanation:
- बिसलेरी को खरीदने के लिए रिलायंस (Reliance ), नेस्ले और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata consumer products limited) जैसी कंपनियां आगे आई हैं।
- 6000 से 7000 करोड़ में रमेश चौहान अपनी कंपनी को बेचने वाले हैं। रिपोर्ट्स की माने तो बिसलेरी की कमान टाटा के पास पहुंच सकती है
- TATA कंज्यूमर जो पहले से ही पैकैज्ड मिनिरल वाटर बेचती है, आखिर क्यों बिसलेरी (Bisleri) को खरीदना चाहती है?
- बिसलेरी के अधिग्रहण के बाद टाटा का वाटर प्रोफाइल और मजबूत हो जाएगा। टाटा के पास जो वाटर ब्रांड हैं, वो प्रीमियम ब्रांड है। टाटा के हिमालयन वाटर की कीमत 50 रुपए से लेकर 70 रुपए हैं तो वहीं ग्लूको प्लस के 200 एमएल की कीमत 10 रुपए है। ऐसे में अगर बिसलेरी टाटा की हो जाती है,तो टाटा आम लोगों तक पहुंच सकेगी।
Q10. हाल ही में किस राज्य ने सुल्तानपुर गावं का नाम बदल कर राहुल नगर किया है?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तरप्रदेश
C) मध्यप्रदेश
D) गुजरात
Answer – A) महाराष्ट्र
Explanation:-
- महाराष्ट्र के सुल्तानपुर गांव को अब ‘राहुल नगर’ के रूप में जाना जाएगा।
- ‘स्थानीय निवासियों ने अपने गांव के उस निवासी की याद में इसका नाम बदल दिया है, जिन्होंने 26/11 मुंबई हमलों के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
Must Read These Article
- 28November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 26November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
Download Daily Current affairs in Hindi PDF
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 November 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद…..