28 November 2022 Current Affairs in Hindi । 28 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

5/5 - (1 vote)

Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 28 November 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

21 November 2022 Current Affairs in Hindi 5

Q01- भारत सरकार ने किस देश के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस परेड 2023 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है? 

A) गुयाना 

B) मिस्त्र 

C) UK

D) जापान 

Answer – B) मिस्त्र

  •  भारत ने गणतंत्र दिवस परेड समारोह के लिए चीफ गेस्ट के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी को निमंत्रण दिया है
  •  अल सीसी 2014 से मिस्र के राष्ट्रपति हैं. मिस्र अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इस साल भारत और मिस्र ने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई है.
  •  पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (2015), फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रैंकोइस हॉलैंड (2016) यूएई के मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (2017), सभी आसियान नेता (2018 ), दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामाफोसा (2019) और ब्राजील के जायर बोल्सोनारो (2020) भी भारत आ चुके हैं.

Q02. पांच वर्ल्डकप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है ? 

A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

B) लियोनेल मेसी 

C) अली देई 

D) करीम बेंजमा 

Answer – A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

  • पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है।
  • वह फीफा वर्ल्ड कप के पांच संस्करण में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • रोनाल्डो इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी गोल दाग चुके हैं
  • रोनाल्डो का यह फीफा वर्ल्ड कप में 18वां मैच रहा और उन्होंने सभी वर्ल्ड कप को मिलाकर आठवां गोल दागा।

Q03 – भारत में ‘संविधान दिवस’ कब मनाया जाता है ? 

A) 21 November

B) 20 November

C) 24 November

D) 26 November

Answer – D) 26 November

  • भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था, लेकिन इसे 26 नवम्बर 1949 को स्वीकृति मिल गई थी।
  •  इसी कारण 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।  यह हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है।
  • यह भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया।
  • सरकार ने 2015 में 26 नवंबर को भारत के संविधान दिवस के रूप में अधिसूचित किया।
  • यह भारत के संविधान के बारे में जागरूकता लाने और भारत के पहले कानून मंत्री डॉ बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।
  • बीआर अंबेडकर को भारत के संविधान का मुख्य शिल्पकार माना जाता है।

Q04- मोर्निंग कंसल्ट के अनुसार विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कौन बने हुए है? 

A) एंथनी एल्बनीज 

B) जो बाइडन 

C) नरेन्द्र मोदी 

D) जस्टिस ट्र्डो 

Answer – C) नरेन्द्र मोदी 

  •  दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं।पसंदीदा नेताओं की सूची में करीब 71 फीसदी रेटिंग के साथ उनका नाम सबसे ऊपर है।।
  • मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस’ की विश्व के 13 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का स्थान छठा है
  • बाइडन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो का नाम है

Q05. हाल ही में किसे नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुना गया है? 

A) बेंजामिन नेतन्याहू 

B) शेर बहादुर देउबा 

C) एंथनी एल्बनीज 

D) एलिजाबेथ बोर्न 

Answer – B)  शेर बहादुर देउबा 

  • प्रधान मंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर देउबा 23 नवंबर को से लगातार 7वीं बार चुने गए।
  • नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देउबा ने निर्दलीय उम्मीदवार सागर ढकाल को 12 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया।
  • नेपाल में 20 नवंबर को संसदीय और प्रांतीय चुनाव हुए।2015 में संविधान की घोषणा के बाद से यह दूसरा आम चुनाव था।
  • 2017 में हुए पहले दौर के चुनाव नेपाली मतदाताओं की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे क्योंकि सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाई थी ।

Q06 – ‘सोनजल-2022’ किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित होने वाला वार्षिक युवा उत्सव है।

A) जम्मू और कश्मीर 

B) कर्नाटक 

C) तेलंगाना 

D) तमिलनाडु 

Answer – A) जम्मू और कश्मीर 

Q07. प्रतिष्ठित डॉ कलाम सेवा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? 

A) उमा शर्मा 

B) पूर्णिमा देवी बर्मन 

C) कार्लोस सौरा

D) रवि कुमार सागर

Answer – D) रवि कुमार सागर

Explanation:

  • रवि कुमार सागर को सबसे प्रतिष्ठित डॉ अब्दुल कलाम सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें समाज के लिए उनकी निरंतर सेवा के लिए प्रदान किया गया था और वह भारत के सबसे कम उम्र के उद्यमियों में से एक हैं।
  • उन्हें यह पुरस्कार क्यों दिया जाता है?
  •  जब लॉकडाउन और महामारी फैलने के कारण अन्य व्यवसायों को भारी नुकसान हुआ, तो रवि कुमार सागर ने मेडिकल स्टोर और अस्पतालों को पीपीई किट, सैनिटाइज़र और फेस मास्क बेचकर अपनी उद्यमिता यात्रा शुरू की। 50,000 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ, रवि कुमार सागर ने अपना कारोबार 2 करोड़ रुपये तक बढ़ाने में सफलता हासिल की।

Q8- हाल ही में यूएन के सर्वोच्च पर्यावरण पुरूस्कार चैंपियन ऑफ़ द अर्थ 2022 से किसे सम्मानित किया है? 

A) डेविड एटनबरो 

B) पूर्णिमा देवी बर्मन 

C) रणजीत सिंह दिसाले 

D) विद्युत मोहन 

Answer – B) पूर्णिमा देवी बर्मन 

Must Read These Article 

Download Daily Current affairs in Hindi PDF

Download Daily Current affairs in Hindi PDF

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 November 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Sharing :

Leave a Comment