26 November 2022 Current Affairs in Hindi । 26 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

4.5/5 - (2 votes)

Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 26 November 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

21 November 2022 Current Affairs in Hindi 4

Q01- भारत और किस देश की सेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास नसीम अल बह 2022 शुरू हुआ? 

A) ओमान 

B) इंडोनेशिया 

C) मालद्वीप 

D) सिंगापुर

Answer – A) ओमान

Important Points-

  • भारत और ओमान की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास नसीम अल बह 2022 ओमान के तट पर शुरू हुआ।
  • यह इस अभ्यास का 13वां संस्करण है । अभ्यास दो चरणों बंदरगाह चरण और समुद्री चरण में आयोजित किया जा रहा है।
  • नसीम अल बह नौसैनिक अभ्यास वर्ष 1993 में शुरू किया गया था। इसका आखिरी संस्करण वर्ष 2019 में गोवा में आयोजित किया गया था।

Q2. कौन सा शहर इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग 2022 का मेजबान है? 

A) गोवा

B) दिल्ली 

C) लखनऊ 

D) जम्मू

Answer – B) दिल्ली 

Q03 – किस राज्य में कडालेकाई परिश उत्सव मनाया गया ? 

A) तमिलनाडु 

B) तेलंगाना 

C) छत्तीसगढ़ 

D) कर्नाटक 

Answer – D) कर्नाटक

Important Points-

  •  दो साल के अंतराल के बाद, कर्नाटक में ‘कडालेकाई परिशे’, जिसे मूंगफली उत्सव भी कहा जाता है, मनाया गया है।
  • कडालेकाई परिशे का 500 साल पुराना इतिहास है । इसका उद्घाटन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया है।
  •  यह मूंगफली की फसल की पहली मौसमी उपज के स्वागत का पर्व है।
  •  कर्नाटक के अन्य त्यौहार- कंबाला महोत्सव, हम्पी महोत्सव, पट्टदकल नृत्य महोत्सव, वैरामुंडी महोत्सव आदि।

Q04- प्रतिष्ठित सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? 

A) गीतांजली श्री 

B) पूर्णिमा देवी बर्मन 

C) उमा शर्मा 

D) नासिरा शर्मा 

Answer – C) उमा शर्मा 

Explanation:-

  • प्रख्यात कथक नृत्यांगना उमा शर्मा को भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित ‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ ‘से सम्मानित किया गया।
  • श्रीराम भारतीय कला केंद्र (एसबीकेके) द्वारा कमानी सभागार में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल कर्ण सिंह और सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया।

Q05. किस स्टार फुटबॉलर ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ दी है? 

A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

B) लियोनल मेस्सी 

C) करीम बेंजेमा 

D) अली देई 

Answer – A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

Important Points-

  • दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ दिया है। उनका क्लब के साथ करार खत्म हो चुका है। क्लब के एक मालिक ने खुलासा किया करते हुए कहा- ‘स्टार खिलाड़ी ने तत्काल प्रभाव के साथ इंग्लिश क्लब छोड़ दिया है।’
  • रोनाल्डो पिछले साल मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े थे। दोनों के बीच 216 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट हुआ था। पहले वे यूवेंट्स की ओर से खेलते थे।
  • दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो और इंग्लिश क्लब के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था। 37 साल के फुटबॉलर ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में क्लब के मैनेजमेंट और मैनेजर एरिक टेन हैग पर कई आरोप लगाए थे।

Q06 – हाल ही में अग्नि-3 मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया? 

A) हिसार, हरियाणा 

B) रानीखेत, उत्तराखंड 

C) पोखरण, राजस्थान 

D) एपीजे अब्दुल कलम द्वीप, ओडिशा 

Answer – D) एपीजे अब्दुल कलम द्वीप, ओडिशा 

Important Points-

  • ओडिशा के अब्दुल कलाम व्हीलर आईलैंड पर Agni-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया, 11 साल हो चुके हैं इस मिसाइल को सेना में शामिल किए हुए
  •  यह एक इंटरमीडिएट-रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है हालांकि, पारंपरिक और थर्मोबेरिक हथियारों से भी हमला कर सकती है।
  • इसमें एक साथ कई टारगेट पर हमला करने वाली तकनीक MIRV जैसी ही समान टेक्नोलॉजी है.
  • Agni-3 मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत उसकी गति (Speed) है. इस मिसाइल की रेंज 3 से 5 हजार किलोमीटर बताई जाती है
  • 3 से 5 हजार किलोमीटर की रेंज यानी चीन का बहुत बड़ा हिस्सा, पूरा पाकिस्तान, पूरा अफगानिस्तान, हॉर्न ऑफ अफ्रीका, अरब देश, इंडोनेशिया, म्यांमार जैसे कई देश इसकी जद में हैं.

Q07. तमिलनाडु के किस गांव को राज्य के पहले बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट के रूप में अधिसूचित किया गया है? 

A) नविनीपट्टी 

B) कीलावलावु 

C) अरट्टापट्टी 

D) किदरीपट्टी

Answer – A) अरट्टापट्टी

Important Points-

  • तमिलनाडु सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर मदुरै जिले में मेलुर के पास अरट्टापट्टी गांव को बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट घोषित किया। 
  • यह जैव विविधता विरासत स्थल 193.21 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित है और यह दक्षिणी राज्य में अधिसूचित होने वाला पहला स्थल है। 
  • यह गांव सात बंजर ग्रेनाइट पहाड़ियों की एक श्रृंखला से घिरा हुआ है जो वाटरशेड के रूप में कार्य करता है और 72 झीलों, 200 प्राकृतिक वसंत पूल और तीन बांधों के करीब है।

Q08- 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? 

A) चिरंजीवी 

B) कार्लोस सौरा

C) अमिताभ बच्चन 

D) आशा पारेख 

Answer – A) चिरंजीवी

Must Read These Article 

Download Daily Current affairs in Hindi PDF

Download Daily Current affairs in Hindi PDF

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 November 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Sharing :

Leave a Comment