22 November 2022 Current Affairs in Hindi । 22 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

3.5/5 - (2 votes)

Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 22 November 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

21 November 2022 Current Affairs in Hindi

Q01- हाल ही में किस देश ने एक्सीलेंस इन लीडरशिप फार फैमिली प्लानिंग (EXCELL) अवार्ड 2022 जीता है? 

A) भारत 

B) यूक्रेन 

C) जापान

D) जर्मनी 

Answer – A) भारत

  • थाईलैंड की खाड़ी के पूर्वी तट पर बसे शहर पट्टाया में परिवार नियोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था।
  •  इसमें ‘कंट्री कैटगरी’ में भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड्स-2022’ (एक्सेल) जीता है।
  • भारत ‘कंट्री कैटगरी’ में एक्सेल अवॉर्ड-2022 पाने वाला इकलौता देश बन गया है।

Q02. पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 का शुभंकर क्या है? 

A) धाकड़ 

B) फ्रिजियन कैप 

C) मिराई तोवा 

D) सोमाइटी 

Answer – B) फ्रिजियन कैप 

  • पेरिस 2024 के शुभंकर का नाम ओलंपिक फ़्रीज़ है, जो ट्रेडिशनल स्मॉल फ्रीज़ियन कैप पर आधारित है।
  • इसके नाम और डिज़ाइन को स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में चुना गया था और फ़्रांसीसी रिपब्लिक के प्रतीकात्मक आंकड़ों का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसका चुनाव हुआ था |

Q03 – भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण ” युद्ध अभ्यास 22” का कौनसा संस्करण उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा? 

A) 16वां

B) 17वां

C) 18वां

D) 19वां

Answer – C) 18वां

  • भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “युद्ध अभ्यास 22” का 18वां संस्करण उत्तराखंड में नवंबर 2022 में आयोजित किया जाएगा।
  • असम रेजिमेंट के भारतीय सेना के जवान अभ्यास में भाग लेंगे।
  •  यह भारत और अमेरिका के बीच प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

Q04- 14 से 25 नवंबर 2022 तक किस देश में CITES COP-19 की बैठक की जा रही ? 

A) भारत 

B) मित्र 

C) फ्रांस 

D) पनामा 

Answer – A) भारत

  • CITES – Convention of International Trade in Endangered Species of Flora & Fauna

Q05. हाल ही में किस राज्य ने दुनिया की ‘पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण’ सेवा शुरू की है? 

A) असम

B)ओडिशा 

C) अरुणाचल प्रदेश 

D) उत्तराखंड 

Answer – C) अरुणाचल प्रदेश 

Explanation:-

  •  हैदराबाद की टीका बनाने वाली कंपनी भारतीय रोग प्रतिरोधक क्षमता विशेषज्ञ लिमिटेड ने कहा है कि उसने “दुनिया में पहली बार” ड्रोन के जरिये पशुओं के टीकों की आपूर्ति करने का अनूठा कारनामा कर दिखाया है।

Q06 – हाल ही में विश्व टेलीविजन दिवस कब मनाया गया ? 

A) 19th November

B) 21th November

C) 16th November

D) 15th November

Answer – B) 21th November

  • वैश्वीकरण और संचार में टेलीविजन के मूल्य को उजागर करने के लिए हर साल 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है ।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1996 में 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में घोषित किया था।
  •  1996 में 21 और 22 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र ने पहला विश्व टेलीविजन फोरम आयोजित किया।
  •  इसकी वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में अपनाया।

Q07. Instagram पर 500 मिलियन फॉलोअर वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने है? 

A) लियोनल मेस्सी 

B) करीम बेंजेमा 

C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

D) विराट कोहली 

Answer – C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

  • सुपरस्टार पुर्तगाली फुटबॉलर इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं।

Q08- भारत स्टील का विश्व में कौनसा सबसे बड़ा उत्पादक बना? 

A) पहला 

B) दूसरा 

C) तीसरा 

D) चौथा 

Answer – B) दूसरा

  •  भारत कच्चे इस्पात के क्षेत्र में जापान को पीछे छोड़ दूसरे सबसे बड़े उत्पादक के रूप में उभरा है।
  •  चीन वर्तमान में सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है.
  •  क्रूड स्टील अथवा कच्चा इस्पात उत्पादन करने के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है.
  •  चीन कच्चे स्टील उत्पादन में पहले स्थान पर है. कुल वैश्विक उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है.
  •  भारत 2015 में अमेरिका को पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक बना था.

Q09- भारतीय सेना की पहली महिला स्काई डाइवर कौन बनी हैं? 

A) हीना जयसवाल 

B) भावना कंठ 

C) अरुणिमा सिन्हा 

D) लांस नायक मंजू 

Answer – D) लांस नायक मंजू 

  • भारतीय सेना की महिला सैनिक मंजू ने इतिहास रच दिया है,15 नवंबर को लांस नायक मंजू ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई।
  • मंजू ऐसा करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गई हैं।

Must Read These Article 

Download Daily Current affairs in Hindi PDF

Download Daily Current affairs in Hindi PDF

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 November 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

Sharing :

2 thoughts on “22 November 2022 Current Affairs in Hindi । 22 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स”

Leave a Comment