21 November 2022 Current Affairs in Hindi । 21 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

5/5 - (1 vote)

Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 21 November 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

21 November 2022 Current Affairs in Hindi 1

Q1. किस राज्य में ‘डोनी पोलो हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया गया है?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) झारखंड
C) उत्तरप्रदेश
D) मध्यप्रदेश
Answer – A) अरुणाचल प्रदेश

  • हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश राज्य में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन किया है।
  • फरवरी 2019 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘डोनी पोलो हवाई अड्डे’ की आधारशिला रखा गया था।
  • जबकि इस नए हवाई अड्डे के बाद अरुणाचल प्रदेश राज्य में डोनी पोलो हवाई अड्डा तीसरा परिचालन हवाई अड्डा होगा, और इस डोनी पोलो हवाई अड्डा को मिलाकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुल हवाई अड्डे की संख्या को 16 तक हो जायेगी|

Q02. हाल ही में चर्चा में रहा ‘रिस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट’ किस देश से जुड़ा हुआ है?
A) न्यूजीलैंड
B) अमेरिका
C) ब्रिटेन
D) जापान
Answer – B) अमेरिका

  • हाल ही में चर्चा में रहा ‘रिस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट’ अमेरिका (USA) देश के साथ जुड़ा हुआ है
  • अमेरिकी सीनेट ने ‘रिस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट’ (Respect for Marriage Act) को हाल ही में शुरू किया है
  • ‘रिस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट’ समलैंगिक और अंतरजातीय विवाहों के लिए संघीय सुरक्षा प्रदान करेगा। और लोगो में समलैंगिक और अंतरजातीय विवाहों के बारे में गलत धारणाओं के फ़ैलने को रोकेगा |

Q03 – हाल ही में किसे फ़्रांस की राजधानी पेरिस में “गार्ड ऑफ ऑनर” मिला है ?
A) किरण मजुमदार
B) शशि थरूर
C) जनरल मनोज पांडे
D) रतन टाटा
Answer – C) जनरल मनोज पांडे

  • भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को फ़्रांस की राजधानी पेरिस के लेस इनवैलिड्स में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है।
  • जनरल मनोज पांडे इन दिनों अपनी चार दिवसीय यात्रा पर फ्रांस देश गये हैं।
  • जबकि अपनी यात्रा के दौरान जनरल मनोज पांडे ने अपने फ्रांस देश के जनरल पियरे शिल के साथ बातचीत किया है
  • यूरोपीय देश में अपनी इस यात्रा के दौरान बहुत से सहयोगी आपसी हितो जैसे मुद्दों पर बातचीत किया है

Q04- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है?
A) हरियाणा
B) मध्यप्रदेश
C) ओडिशा
D) असम
Answer – D) असम

  • असम राज्य में बाजरा की खेती का विस्तार करने और इसे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम बाजरा मिशन की शुरुआत की।
  • हिमंत बिस्वा सरमा ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि बाजरा मिशन का लक्ष्य असम में पोषण भागफल और किसानों की आय को दोगुना करना है।

मिशन फसल उत्पादकता में भी वृद्धि करेगा और फसल विविधीकरण में योगदान देगा।

Q05. हाल ही में किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट शुरू किया गया हैं?
A) दिल्ली
B) मिजोरम
C) वाराणसी
D) गांधीनगर
Answer – B) मिजोरम

  • अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट मिजोरम में शुरू किया गया है। पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा, उद्घाटन सत्र में शामिल हुए।
  • राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री डॉ. आर ललथंगलियाना ने आइजोल में असम राइफल्स मैदान में प्रदर्शनी और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के पवेलियन का उद्घाटन किया गया।
  • प्रदर्शनी में हथकरघा और हस्तशिल्प और पर्यटन से जुड़ी वस्तुओं के सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं।

Q06 – कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने किस वर्ड को 2022 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना हैं?
A) होमर
B) लॉकडाउन
C)_NFT
D) पर्माक्राइसेस
Answer – A) होमर

  • कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने साल 2022 के लिए अपने शब्द का खुलासा कर दिया है।
  • डिक्शनरी ने इस साल के लिए होमर के रूप में अपने शब्द का चयन किया है।
  • डिक्शनरी ने इस शब्द का खुलासा करते हुए कहा कि होमर वैश्विक शब्द गेम सनसनी Wordle से प्रेरित है
  • मई 2022 के पहले सप्ताह के दौरान ‘Homer’ शब्द को लगभग 75,000 बार इंटरनेट पर खोजा गया था

Q07. विश्व बाल दिवस के रूप में किस दिन को मनया जाता है ?
A) 15th November
B) 20 November
C) 14th November
D) 13th November
Answer – B) 20 November

Explanation:-

  • प्रत्येक वर्ष 20 नवम्बर को विश्व बाल सिवस के रूप में मनाया जाता है |
  • हर साल बाल दिवस बच्चों के अधिकारों और बाल कल्याण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है ,इस दिन की शुरुआत सर्वप्रथम 1994 में की गई थी
  • विश्व बाल दिवस 2022 की थीम “इनक्लूजन – फॉर एवरी चिल्ड्रेन

Q08- हाल ही में किस राज्य ने 2022 का उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों के दूसरे संस्करण की मेजबानी किया है ?
A) असम
B) मणिपुर
C) मेघालय
D) नागालैंड
Answer – C) मेघालय

  • हाल ही में मेघालय राज्य ने 2022 का उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों के दूसरे संस्करण की मेजबानी किया है.
  • उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों (North East Olympic Games) के दूसरे संस्करण की मेजबानी मेघालय की राजधानी शिलांग में किया गया है.
  • उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों के इस दूसरे संस्करण में मणिपुर राज्य ने कुल 240 पदकों के साथ चैंपियन टीम के रूप में पहला स्थान हासिल किया है.
  • जबकि मणिपुर के बाद असम ने दूसरा स्थान हासिल किया है और उसके बाद अरुणाचल प्रदेश का स्थान उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों में तीसरा रहा है।
  • जबकि उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों के अगले संस्करण की मेजबानी नागालैंड राज्य करेगा।

Q09- हाल ही में चुनाव आयुक्त कौन बने है ?
A) अनिल चौहान
B) CV आनंद बोस
C) गौरव त्रिवेदी
D) अरुण गोयल
Answer – D) अरुण गोयल

  • पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण गोयल को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
  • देश के शीर्ष चुनाव आयोग में पिछले करीब 6 माह से खाली यह तीसरा पद है। इसे लेकर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने मंजूरी दे दी ।
  • ‘मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार तथा चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पैनल में पंजाब कैडर के 1985 बैच के अफसर अरुण गोयल शामिल होंगे

Q10- हाल ही में किसने गूगल फॉर डूडल 2022 प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया?
A) गीता गोपीनाथ
B) आशा पारेख
C) फ़हमीदा अजीम
D) श्लोक मुखर्जी
Answer – D) श्लोक मुखर्जी

  • 14 नवंबर यानि बाल दिवस के मौके पर सर्च इंचन गूगल (google) ने अपना डूडल (doodle) अपडेट किया है
  • ख़ास बात ये है कि इस डूडल को कोलकाला (kolkata) के छात्र श्लोक मुखर्जी ने बनाया है.

    Must Read These Article 

    Download Daily Current affairs in Hindi PDF

    Download Daily Current affairs in Hindi PDF

    मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 November 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद….. 

    Sharing :

    2 thoughts on “21 November 2022 Current Affairs in Hindi । 21 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स”

    Leave a Comment