Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 18 November 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।
Q1. किस राज्य सरकार द्वारा 2023 के अंत तक राज्य को स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की गई हैं?
A) झारखण्ड
B) छत्तीसगढ़
C) ओडिशा
D) पश्चिम बंगाल
Answer – C) ओडिशा
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि उनका राज्य दिसंबर 2023 तक झुग्गी मुक्त हो जाएगा और सभी झुग्गियों का विका मॉडल कॉलोनियों के रूप में किया किया गया।
- नवीन पटनायक ने राज्य के झुग्गीवासियों को भूमि अधिकार देने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की।
- इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य के पांच नगर निगमों में ड्रोन सर्वेक्षण शुरू किए गए
Q02- किस प्रदेश में ‘उम्मीद’ योजना ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं को सहायता प्रदान कर रही हैं?
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) जम्मू और कश्मीर
Answer – D) जम्मू और कश्मीर
- जम्मू और कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन की UMEED योजना केंद्र शासित प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं को सहायता प्रदान कर रही है, जो आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की इच्छा रखती हैं।
- जम्मू और कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में गरीबों के लिए मजबूत जमीनी संस्थानों का निर्माण करके उन्हें लाभकारी आजीविका हस्तक्षेप में शामिल करके और उनकी आय में उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित करके गरीबी को कम करना है।
Q03. किस राज्य में पंचायत अनुसूचित विस्तार अधिनियम (PESA) लागु किया गया?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) कर्नाटक
D) उत्तराखंड
Answer – B) मध्य प्रदेश
- पेसा एक्ट लागू होने से प्रदेश के आदिवासी समाज को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि एक्ट के लागू होने से स्थानीय संसाधनों पर जनजातीय समाज की पंचायतों के पास ज्यादा अधिकार होंगे
- ग्राम सभाओं को जनजातीय समुदाय के लिए काम करने का अधिकार भी मिलेगा
- * PESA अधिनियम 1996 का है., दिलीप भूरिया समिति की सिफारश पर लागु किया गया
Q04- किसने डिजिटल शक्ति अभियान 4.0 शुरुवात की है?
A)राष्ट्रीय महिला आयोग
B) नीति आयोग
C) अनुसूचित जाति आयोग
D) अनुसूचित जनजाति आयोग
Answer – A)राष्ट्रीय महिला आयोग
- Digital Shakti 4.0 डिजिटल शक्ति अभियान के तीन चरण पूरे हो चुके है और अब चौथे चरण की शुरूआत की जा रही है।
- इस अभियान के जरिए महिलाओं और लड़कियों को साइबर हमले से बचाव के लिए जागरूक करेगी।
- अभियान का मकसद अखिल भारतीय स्तर पर साइबर जगत में महिलाओं को सशक्त और कुशल बनाना है।
Q05. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है?
A)13th November
B) 16th November
C) 14th November
D) 11th November
Answer – B) 16th November
- भारतीय प्रेस परिषद् की स्थापना 1965 अधिनियम से 16 नवम्बर, 1966 को हुई थी
- प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), की स्थापना के उपलक्ष्य में देश भर में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है
- यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है.
Q06 – हाल ही में कबड्डी विश्वकप 2025 की मेजबानी कौन करेगा?
A) फ्रांस
B) इटली
C) ब्रिटेन
D) श्रीलंका
Answer – C) ब्रिटेन
- विश्व कबड्डी महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) के तत्वाधान में खेले जाने वाले 2025 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी ब्रिटेन का वेस्ट मिडलैंड्स करेगा।
- कबड्डी विश्व कप में भारतीय पुरुष टीम का दबदबा रहा है जिसने 10 में से नौ बार विश्व कप का खिताब जीता है।
- यह पहली बार है कि कबड्डी विश्व कप एशिया के बाहर आयोजित किया जाएगा,इसका आयोजन 2025 की पहली तिमाही के दौरान होगा।
Q07. किस देश ने पहला ‘बिली जीन किंग कप’ जीता है?
A) स्विट्जलैंड
B) इंग्लैंड
C) श्रीलंका
D) ऑस्ट्रेलिया
Answer – A) स्विट्जलैंड
Explanation:
- ‘स्विट्जरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बिली जीन किंग कप का खिताब जीता।
- ‘स्विट्जरलैंड ने इससे पहले कभी यह टूर्नामेंट नहीं जीता था जिसे पूर्व में फेड कप के नाम से जाना जाता था।
- ऑस्ट्रेलिया ने सात बार यह टूर्नामेंट जीता है लेकिन उसे आखिरी खिताबी जीत 1974 में मिली थी।
- ऑस्ट्रेलिया इसके बाद 10 बार फाइनल में पहुंचा लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा।
Q08- नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है?
A) R. वेंकटरमणी
B) अनिल चौहान
C) रोजर बिन्नी
D) अरविंद विरमानी
Answer – D) अरविंद विरमानी
- भारत सरकार ने अरविंद विरमानी को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है।
- ‘विरमानी ने वित्त मंत्रालय (2007-2009) में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्य किया।
- उन्होंने फरवरी 2013 से अगस्त 2016 तक मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।
Q09- भारतीय ओलंपिक संघ के ‘एथलीट आयोग’ के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
A) पीवी सिंधु
B) मैरी कॉम
C) मीराबाई चानू
D) अचंता शरत कमल
Answer – B) मैरी कॉम
Explanation:
- ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम को भारतीय ओलंपिक संघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
- दूसरी ओर, टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरत कमल को निकाय का उपाध्यक्ष चुना गया है।
- IOC एथलीट आयोग की जिम्मेदारियां, ओलंपिक मूवमेंट निर्णय लेने की प्रक्रिया में एथलीट प्रतिनिधित्व को सशक्त बनाना है।
Q10- हाल ही में किसे प्रसार भारती का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया?
A) सामंत गोयल
B) गौरव त्रिवेदी
C) तपन कुमार डेका
D) रोजर बिन्नी
Answer – B) गौरव त्रिवेदी
Must Read These Article
- 17 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 16 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
Download Daily Current affairs in Hindi PDF
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18 November 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद…..
2 thoughts on “18 November 2022 Current Affairs in Hindi । 18 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स”