Hello Friends आप सभी का Top Gk Quiz में स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 1 December 2022 Current Affairs Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Daily Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Bihar Police SI, Constable, Patwari एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।
Q1 – संयुक्त राष्ट्र मे किस भारतीय व्यक्तित्व की पहली प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा?
A) महात्मा गाँधी
B) सरदार पटेल
C) स्वामी विवेकानंद
D) आदि गुरु शंकराचार्य
Answer – A) महात्मा गाँधी
Important Points-
- भारत अगले महीने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेगा।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक महीने की भारत की अध्यक्षता के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर की उपस्थिति में 14 दिसंबर को अनावरण किया जायेगा।
- भारत की ओर से भेंट की गई यह पहली गांधी प्रतिमा होगी जिसे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा।
Q02. राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) ने किस दिन अपने स्थापना दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई हैं ?
A) 26 November
B) 27 November
C) 24 November
D) 21 November
Answer – B) 27 November
- राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) 27 नवंबर 2022 को अपने स्थापना दिवस की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है।
- ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है,यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है |
Q03 – हाल ही में भारतीय खाद्य और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किसे फ़ूड एनिमल के रूप में मंजूरी दी है?
A) हिम तेंदुआ
B) लाल पांडा
C) समुद्री गाय
D) हिमालयी याक
Answer – D) हिमालयी याक
Important Points-
- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हिमालयी याक को लेकर बड़ा फैसला किया है।
- FSSAI ने याक को ‘खाद्य पशु’ (Food Animal) के तौर पर मंजूरी दे दी है।
- इस कदम से पर्वतीय इलाकों में रहने वाले गोवंशीय जानवरों की आबादी में गिरावट पर रोकने में मदद मिलेगी।
- Food Safety and Standards Authority of India
- Note – खाद्य पशु वे होते हैं, जिन्हें लोग पाल सकते हैं। इनका इस्तेमाल खाद्य उत्पादन या जीवन-यापन के लिए किया जा सकता
Q04- हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स का नाम बदलकर क्या कर | दिया है?
A) एमपॉक्स
B) एमकेपॉक्स
C) एमपीपॉक्स
D) एमडीपॉक्स
Answer – A) एमपॉक्स
Explanation:-
- मंकी पॉक्स वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है, इसे भी महामारी घोषित किया जा चुका है. अब WHO ने इस बीमारी का नाम बदल दिया है।
- इस बीमारी के लिए अलग-अलग देशों में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से काफी समय से इसका नाम बदलने का आग्रह किया जा रहा था.
Q05. पुरुषों के FIFA वर्ल्ड कप मैच में पहली रेफरी कौन बनी ?
A) क्लेयर कॉनर
B) नकोजी अंकोजी
C) स्टेफ़नी फ्रापार्ट
D) जीएस लक्ष्मी
Answer – C) स्टेफ़नी फ्रापार्ट
Important Points-
- स्टेफनी फ्रापार्ट पुरुषों के फीफा विश्व कप मैच में पहली महिला रेफरी बनेंगी।
- 2 दिसंबर को स्टेफनी फ्रापार्ट कोस्टा रिका और जर्मनी के बीच पुरुषों के मैच में पहली महिला रेफरी बनेंगी।
- उनके साथ सहायक रेफरी ब्राजील की नूजा बैक और मेक्सिको की करेन डियाज मदीना होंगी।
- 2021 में, वह पुरुषों के विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में रेफरी करने वाली पहली महिला बनीं।
- फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होना है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Q06 – हाल ही में, भारतीय सेना और किस देश की सेना के बीच ‘ऑस्ट्रा हिंद 22’ शुरू हुआ है?
A) मलेशिया
B) ऑस्ट्रेलिया
C) ओमान
D) श्रीलंका
Answer – B) ऑस्ट्रेलिया
Important Points-
- भारत-ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान में शुरू हुआ
- रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह अभ्यास 11 दिसंबर तक चलेगा. यह वार्षिक अभ्यास होगा जो बारी- बारी से भारत और ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा.
Q07. दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारत ‘हाइपर टावर’ कहाँ बनेगी ?
A) दुबई
B) गांधीनगर
C) न्यूयॉर्क
D) हवाई
Answer – A) दुबई
Explanation:
- दुबई में एक नया गगनचुंबी इमारत दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारत के रूप में प्रतिष्ठित होने के लिए तैयार है
- डेवलपर्स का दावा है कि यह ‘हाइपरटॉवर’ मैनहट्टन की 72 मीटर ऊंची गगनचुंबी इमारत से भी ऊंचा होगा।
- यह संरचना न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क टॉवर को पीछे छोड़ देगी, जो 472.4 मीटर की दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारत है।
Q08.- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र – एक पहल का एंबेसडर किसे नामित किया गया है?
A. दीपा मलिक
B. पंकज त्रिपाठी
C.सचिन तेंदुलकर
D. नीरज चोपड़ा
Answer – A. दीपा मलिक
Explanation:
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत की पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक को निक्षय मित्रा के एंबेसडर के रूप में नामित किया है।
- यह प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक पहल है। दीपा मलिक ने यह भी बताया कि वह खुद एक क्षय रोग से पीड़ित हैं और टीबी का इलाज एक लंबी प्रक्रिया है।
Q09.- किसने कंपनी ने मुंबई की धारावी पुनर्विकास परियोजना की 5,069 करोड़ की बोली जीती है?
A. अदानी समूह
B.टाटा समूह
C. लासेन & टर्बो
D. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Answer – A. अदानी समूह
Must Read These Article
- 30 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 29November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 28November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 26November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25 November 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF
Download Daily Current affairs in Hindi PDF
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 1 December 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए topgkquiz.in पर विजिट करें। धन्यवाद…..